छत्तीसगढ़जगदलपुरताज़ा ख़बरेंबस्तर
Trending

भानपुरी थाना में आचार संहिता एवं होली के संबंध में हुआ व्यापारी संघ का बैठक 

नवनियुक्त थाना प्रभारी का क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत,सभी के साथ थाना प्रभारी ने किया औपचारिक मुलाकात 

भानपुरी -लोकसभा चुनाव के चलते देश में आदर्श आचार संहिता लग चुकी है,आचार संहिता के बीच में ही होली, रामनवमी एवं ईद त्यौहार होना है जिसके मद्देनजर आज भानपुरी एसडीओपी घनश्याम कामड़े एवं नवनियुक्त थाना प्रभारी राकेश राठौर नें व्यापारी संघ एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली, जिसमें सभी त्यौहारों के समय शांति बनी रहे इस हेतु अपील किया गया।एसडीओपी घनश्याम कामड़े ने होली त्यौहार को नशापान मुक्त होली बनाने के लिए सभी से सहयोग करने हेतु आग्रह किया गया जिससे कि आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लघंन ना हो।

     थाना प्रभारी राकेश राठौर ने सभी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के लिए सहयोग करने का आग्रह किया,श्री राठौर ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए सभी दल को दलगत राजनीति से हटकर प्रयास करना होगा ताकि चुनाव शांति पूर्ण निपट सके।इस दौरान एसडीओपी एवं थाना प्रभारी के द्वारा उपस्थित जन प्रतिनिधि एवं व्यापारियों से परिचय लेकर तीज त्यौहार एवं चुनावी प्रक्रिया शांति पूर्ण निपटे इस हेतू सुझाव लिया गया।

   बैठक के दौरान भानपुरी सरपंच संतोष बघेल,जनपद सदस्य भूषण गुप्ता,व्यापारी संघ के अध्यक्ष बंटी पारेख,आमाबाल सरपंच नंद किशोर बघेल, राजेश सागर, मुकेश दिवान,लक्ष्मी बैध,जागेश्वर कश्यप,बीरू दहिया, लोकेश कश्यप सहित अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!