छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बस्तर के द्वारा एस डी एम श्री भरत कौशिक जी को माननीय मुख्यमंत्री महोदय, को मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और क्रमोन्नति वेतन प्रदान करने के विषय को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष देवराज खूंटे ने बताया कि भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के निदान एवं क्रमोन्नति वेतनमान देने का वादा मोदी की गारंटी के रूप में अपने घोषणा पत्र में 100 दिवस में पूरा करने का वादा शामिल किया था माननीय वित्त मंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री महोदय जी से इस घोषणा पत्र को याद दिलाते हुए आज पूरे प्रदेश में ज्ञापन सौंपा गया इसी तारतम्य बस्तर जिला में आज ज्ञापन सौंपा गया|
जिसमें जिला अध्यक्ष देवराज खूंटे, जिला सचिव गणेश्वर नायक, जिला कोषाध्यक्ष संतोष सोनवानी, जिला प्रवक्ता आलोक चौबे, ब्लाक सचिव हीर सिंग सिहारे ,श्याम सुंदर जान,गंसू राम मंडावी, बाल कृष्ण साव, राजेंद्र मरकाम आदि पदाधिकारी शामिल रहे ।