नई दिल्लीमध्यप्रदेशसागर

*डॉ० घनश्याम भारती अंतरराष्ट्रीय कबीर कोहिनूर सम्मान से नई दिल्ली होंगे सम्मानित

डॉ०अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय सभागार में आयोजित होगा सम्मान समारोह

*डॉ० घनश्याम भारती अंतरराष्ट्रीय कबीर कोहिनूर सम्मान से नई दिल्ली होंगे सम्मानित*

 

डॉ०अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय सभागार में आयोजित होगा सम्मान समारोह

गढ़ाकोटा

डॉ०अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय सभागार में आयोजित होगा सम्मान समारोह

सागर के जाने-माने साहित्यकार,समालोचक तथा गढ़ाकोटा शासकीय महाविद्यालय के हिन्दी विभाग में पदस्थ प्रोफेसर डॉ० घनश्याम भारती को नई दिल्ली के डॉ० आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में *कबीर कोहिनूर सम्मान 2024* से आगामी 27 फरवरी को देश-विदेश की हस्तियों के साथ सम्मानित किया जाएगा। डॉ० भारती को यह सम्मान उनके द्वारा लिखित एवं संपादित समग्र साहित्य हेतु वरिष्ठ साहित्यकार के रूप में दिया जा रहा है। डॉ० घनश्याम भारती रामकथा पर छह पुस्तकों का संपादन कर चुके हैं साथ ही कई पुस्तकों का लेखन एवं संपादन भी कर चुके हैं। सृष्टि पत्रिका के 13 अंकों का संपादन भी इनके द्वारा किया जा चुका है। डॉ० भारती के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित ग्रंथ देश के विद्वानों द्वारा लिखे जा चुके हैं।

गौरतलब है कि डॉ०भारती को उनकी सर्जनात्मकता हेतु उन्हें कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से भी विभूषित किया जा चुका है।

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू, नागौर, राजस्थान द्वारा आयोजित कबीर कोहिनूर सम्मान- 2024 के लिए संस्था द्वारा देश-विदेश से आए हजारों आवेदनों में से सम्पूर्ण भारत से 100 असाधारण व्यक्तियों का चयन किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!