सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने 77 वा गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण
सूरजपुर/दिनाँक/26-01-2026/ 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड सूरजपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में सांसद सरगुजा श्री चिंतामणी महाराज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, एडिशनल एसपी श्री योगेश देवांगन सहित अन्य विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक , विद्यार्थीगण एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।









