CHHATTISGARH

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026: सूरजपुर जिले के अधिकारी-कर्मचारी राज्य स्तरीय समारोह में होंगे सम्मानित

विकास कुमार सोनी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026: सूरजपुर जिले के अधिकारी-कर्मचारी राज्य स्तरीय समारोह में होंगे सम्मानित

सूरजपुर/22 जनवरी 2026/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर रायपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सूरजपुर जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं संदर्भित पत्र के तारतम्य में राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए विभिन्न संभागों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का चयन किया गया है।
इसी क्रम में ईआरओ पुरस्कार के अंतर्गत सरगुजा संभाग से जिला सूरजपुर के विधानसभा क्षेत्र 05-भटगांव की ईआरओ श्रीमती चांदनी कंवर का चयन किया गया है। उन्हें भी 25 जनवरी 2026 को इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय, रायपुर के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर पुरस्कार के अंतर्गत सरगुजा संभाग से श्री आशीष कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला सूरजपुर का चयन किया गया है। उन्हें भी राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान, नवाचार एवं जिम्मेदारीपूर्वक निर्वाचक नामावली के अद्यतन एवं प्रबंधन में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!