अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

एडीएम की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का हुआ आयोजन

बदायूं : 17 दिसम्बर। प्रमुख सचिव, वित्त, उ०प्र० शासन, लखनऊ के अनुपालन में बुधवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरूण कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार कक्ष में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों, उनके प्रतिनिधियों एवं जनपद के सिविल, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, विद्युत व पुलिस पेंशनर्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पेंशनर्स दिवस में पेंशनर्स संघ के सभी पदाधिकारियों ने कोषागार के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये, अनीस अहमद, अध्यक्ष बेसिक शिक्षा परिषद, पेंशन यूनियन बदायूँ द्वारा 75 पेंशनरों की सेवापुस्तिकायें, वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा के ऑफिस में न होने पर उनको प्राप्त होने वाले नोशनल इंक्रीमेण्ट का प्रकरण उठाया, जिस पर वरिष्ठ कोषाधिकारी बदायूँ द्वारा पूर्ण सहयोग व्यक्त करते हुये अवगत कराया कि इस प्रकरण में उनकी वार्ता श्याम मनोहर गुप्ता, वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा से हो चुकी है तथा प्रकरण का उचित निस्तारण कर दिया जायेगा। माधव मिश्र एवं पेंशनर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कोषागार बदायूँ की सराहना की। वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री विकास चौधरी एवं रामबहादुर, सहायक कोषाधिकारी का आभार व्यक्त किया तथा प्रशंसा की गयी।

वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा सभी पेंशनर्स पदाधिकारियों को कोषागार स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। बैठक में सिविल पेंशनर्स यूनियन के पदाधिकारी श्री गुलाब सिंह, श्री संतोष शर्मा, श्री प्रमोद शर्मा, श्री रामाधार शर्मा एवं रविन्द्र मोहन सक्सेना आदि ने पेंशनरों का प्रतिनिधित्व करते हुये अपने विचारों को व्यक्त किया। विद्युत पेंशन यूनियन की ओर से दिलीप कुमार अग्रवाल एवं शमशाद हुसैन ने प्रतिभाग किया तथा अपने विचारों को व्यक्त किया। जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर डी०डी०ओ० व उनके प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया।

बैठक का संचालन रामबहादुर, सहायक कोषाधिकारी द्वारा किया गया तथा बैठक में मोहित रस्तोगी, सुरेश चन्द्र सक्सेना, भूप सिंह, विपिन शर्मा, नीतू यादब, दिव्या शुक्ला, पीयूष कुमार सिंह, अंशुल गोयल तथा समस्त कोषागार कर्मियों ने पेंशन दिवस के सफल आयोजन में प्रतिभाग किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!