
थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम म्याऊँ में शिव दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी से धोखाधडी व कूटरचना करके 243 कुंतल 64 किलो ग्राम धान को अपने ट्रक से ले जाकर बेचने वाला अभि0 ट्रक सहित मय माल के गिरफ्तार”

डा0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन, श्री बिजेन्द्र द्विवेदी पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्री के0के0 तिवारी क्षेत्राधिकारी दातागंज के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्री उदयवीर सिंह थाना अलापुर बदायूँ के नेतृत्व मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना अलापुर पुलिस टीम द्वारा दि0 09.11.2025 को शिव दुर्गे ट्रेडिंग कम्पनी म्याऊँ के मालिक द्वारा थाना अलापुर पर मु0अ0सं0 348/2025 धारा 303(2)/316(2) बीएनएस बनाम अज्ञात अभि0 के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना पुलिस द्वारा बरामदगी एवं गिरफ्तारी के लिए 02 टीम बनाई गई । इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एवं सर्विलान्स की मदद से दिनाँक 10.11.2025 को समय 19.45 बजे रामपुर बिसौली को जाने वाले रास्ते पर मन्नूनगर तिराहे से करीब 300 मी0 दूर रामपुर की तरफ उपरोक्त मुकदमे मे संलिप्त अभि0 मोहम्मद सुहैल खान पुत्र रोनक अली उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तेवरखास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद व हाल पता मोहल्ला कोहिनूर तिराहा नियर रशीद एक्सपोर्ट थाना कटघर जिला मुरादाबाद को मय ट्रक मय माल के हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में 02 अभि0 क्रमशः 1. मोहम्मद सुहैल खान पुत्र रोनक अली उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तेवरखास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद व हाल पता मोहल्ला कोहिनूर तिराहा नियर रशीद एक्सपोर्ट थाना कटघर जिला मुरादाबाद (गिर0) 2. चन्दन पुत्र रामबहादुर निवासी बसगवा हाशिमपुर थाना सम्मनपुर जिला अंबेडकरनगर (भागा हुआ) का नाम प्रकाश मे आया । तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 316(2) बीएनएस का लोप कर धारा 318(4),338,336(3),340(2),317(2),316(4) बीएनएस की वृद्धि की गई । गिरफ्तार अभि0 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
मोहम्मद सुहैल खान पुत्र रोनक अली ग्राम तेवरखास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद व हॉल पता मोहल्ला कोहिनूर तिराहा नियर रशीद एक्सपोर्ट थाना कटघर जिला मुरादाबाद उम्र 25 वर्ष
बरामदगी विवरण –
दो अदद नम्बर प्लेट PB11CV6135, कुल नगदी 1,40,000 रुपए, एक अदद मोबाइल,दो अदद सिम, एक अदद ट्रक UP 23 AT 6579 जिसमे लदा 101 बोरा धान जिसका कुल वजन 39 कुन्तल 50 किलो ग्राम
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मोहम्मद सुहैल खान उपरोक्त
मु0अ0सं0 348/2025 धारा 318(4),338,336(3),340(2),317(2),303(2),316(4) BNS थाना अलापुर बदायूँ
मु0अ0सं0 0065/2025 धारा 3(5), 316(2), 317(2), 336(3), 338, 340(2) BNS थाना बिजनौर लखनऊ
मु0अ0सं0 0329/2023 धारा 406, 420 भादवि थाना कटघर मुरादाबाद
पूछताछ विवरण
अभि0 मोहम्मद सुहैल खान पुत्र रोनक अली उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मुझसे व चंदन से गलती हो गई करीब 01 वर्ष पहले मेरी मुलाकात मुजफ्फरपुर (बिहार) में चन्दन पुत्र रामबहादुर निवासी वास्गवा हाशिमपुर थाना सम्मनपुर जिला अंबेडकरनगर से होटल पर खाना खाते हुये मुलाकात हुई थी जब से ही चंदन और मेरी दोस्ती हो गई थी जब से ही हम दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था । मैने अपने ट्रक से करीब 15 दिन पहले मै व मेरे साथी चन्दन ने धान चोरी करने की योजना बनाई थी फिर मैने व चन्दन ने नंबर प्लेट PB 11 CV 6135 बनवाकर ट्रक में लगायी थी गाड़ी की असली नंबर प्लेट UP 23 AT 6579 हमने उतारकर रख ली थी ट्रांसपोर्टर से गाड़ी का नम्बर PB 11 CV 6135 बताकर भाडा मांगा था तो ट्रांसपोटर ने अपनी कमीशन बताकर म्याऊं अलापुर से हरियाणा का धान बताया था और हमारी बात करा दी थी फिर हम दोनों उसकी कमीशन देकर दिनांक 31.10.2025 को म्याऊं अलापुर से शिव दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी से धान लोड कर हरियाणा के लिए निकले थे और रास्ते में अपने नम्बर बंद कर लिए थे और धान से लदा ट्रक सुनसान जगह पर खड़ा कर बनबाई हुईं नम्बर प्लेट हटाकर असली नम्बर UP 23 AT 6579 प्लेट लगा ली थी फिर अगले दिन हमने अपना अपना धान बाट लिया चन्दन अपने हिस्से का धान लेकर चला गया था मै भी वहा से चला आया था जब से अब तक मैने थोड़ा थोड़ा करके आने जाने वाले लोगों को धान बेच दिया था जो धान बिका था वह 1,40.000 रुपए दरोगा जी को मुझसे मिल गये कल मैं वह धान बेचने के इरादे से रामपुर बिसौली को जाने वाले रास्ते मन्नू नगर तिराहे के पास से पुलिस टीम ने पकड़ लिया









