
कादरचौक ब्लॉक समिति में यूरिया-डीएपी पर किसानों की परेशानी, ओवररेटिंग का मामला तूल पकड़ा — वीडियो बनाने पर पत्रकार से बदतमीजी, मोबाइल छिना
कादरचौक (बदायूं) — कादरचौक ब्लॉक समिति में यूरिया और डीएपी खाद को लेकर किसानों की बढ़ती परेशानी अब विवाद का रूप ले चुकी है। समिति पर ओवररेटिंग और मनमाने वितरण के आरोपों के बीच शनिवार को बड़ा बवाल हो गया।
जानकारी के अनुसार, जब एक स्थानीय पत्रकार ने समिति परिसर में ओवररेटिंग और अव्यवस्था की वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो समिति सचिव धर्मेंद्र ने उससे अभद्रता की और मोबाइल छीन लिया। आरोप है कि सचिव ने पत्रकार के साथ गाली-गलौज भी की।
किसानों का कहना है कि समिति सचिव ने गांवों में “सेटिंग” कर रखी है और उन्हीं लोगों को खाद दी जाती है, जबकि आम किसान सुबह से शाम तक लाइन में लगे रहते हैं लेकिन उन्हें यूरिया और डीएपी नहीं मिल पाती।

स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात के समय समिति सचिव की मिलीभगत से कुछ लोगों को ओवररेटिंग पर खाद बेची जाती है। दिन में जब किसान समिति पर पहुंचते हैं, तो उन्हें “खाद नहीं आई” कहकर टाल दिया जाता है।

पीड़ित पत्रकार ने अपने ऊपर हुए हमले की तहरीर थाना कादरचौक में दी है। इस घटना से क्षेत्र के पत्रकारों और किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ब्लॉक समिति की गहन जांच कर दोषी सचिव धर्मेंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसानों और पत्रकारों के साथ इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।









