
त्रिलोक न्यूज ब्यूरो चीफ अभिषेक यादव गोरखपुर बड़हलगंज क्षेत्र में K D S एकेडमी विद्यालय में ग्रीन डे मनाया गया बच्चे पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हरे रंग का परिधान डालकर पहुंचे स्कूली बच्चों ने गीत, कविता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी।
तन्मय शर्मा, संजोग चौधरी, राज यादव,अर्पित यादव, अनन्या गोंड, अनित्या यादव, अर्पिता सहानी, ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी प्रधानाचार्य राधेश्याम चौधरी ने कहा कि यदि हम अपने जीवन से प्यार करते हैं तो पेड़, पौधो से लगाव रखना अनिवार्य है, और प्रबंधक शेषनाथ विश्वकर्मा, व उप प्रबंधक अमित विश्वकर्मा ने बताया कि पेड़ पौधो है तो जीवन है यदि पर्यावरण ही संतुलित नही रहा तो जीवन का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा हम सबका कर्तव्य बनता है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए और उनको संरक्षित भी करें।
वातावरण को बचाने के प्रति जागरूक करने के लिए पौधा रोपण करवाया गया और पौधे की देखभाल कर उसका अच्छे से पालन पोषण करने का प्रोजेक्ट दिया गया और वहा शिक्षक गण भी मौजूद रहे उन्होंने ग्रीन डे मनाने का यही उद्देश्य बताया कि हम सभी धरती को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे।