
*जन साहस संस्था द्वारा मनाया गया बाल श्रम निषेध दिवस*
*आज दिनांक* 12/06/2025 को श्रम विभाग के तरफ से बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता को लेकर पद यात्रा श्रम विभाग से होते हुए धनुष चौराहा एवं कर्वी थाना कोतवाली से लेकर पुरानी बाजार तक यात्रा निकला गया जिसमें श्रम विभाग के अधिकारी श्री महेंद्र शुक्ला जी एवं श्रम विभाग के सभी साथी और कर्वी थाना A H T U से S I सदानंद जी , बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह , चाइल्ड लाइन से विशेष त्रिपाठी , जन शिक्षण संस्थान से दयाशंकर पायासी CWC से अध्यक्ष राकेश माथुर जी और जन साहस टीम MRC से RCF सोनू जी, FO दीपक जी एवं हरीश जी और PVAWC टीम से डीसी शिवकुमार जी ,केस वर्कर मनोज जी एवं काउंसलर शांति जी , प्रिवेंशनिस्ट सावित्री जी शामिल रही । इसके बाद कर्वी ब्लॉक के कोलगदहिया गांव में बाल श्रम निषेध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सोनू जी के द्वारा बाल श्रम मजदूरी के बारे में जानकारी दी गई और उनके बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई और उनकी शिक्षा को लेकर चर्चा की गई और गुड टच बैंड तक के बारे में बच्चियों को जानकारी दी गई और सरकार द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में उनके परिवार को जानकारी दी गई और इसके बाद सभी साथियों के चार्ट पेपर में पेंटिंग प्रतियोगिता का कार्य किया है और इसके FO साथी के द्वारा बच्चों सरकारी हेल्पलाइन और जन साहस मजदूर हेल्पलाइन और महिला हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई । और कार्यक्रम के दौरान टोटल 35 साथियों की उपस्थिति रही ।