
संस्था के नाम पर लोगों से चौथ वसली व महीना दारी करने का लगाया आरोप,
संवाददाता अजय शर्मा
जी हां इस वक्त की बड़ी खबर आगरा के कमला नगर से,
व्यापारी राजू अग्रवाल ने आज आगरा पुलिस कमिश्नर पर लगाई न्याय के गुहार
व्यापारी राजू अग्रवाल का कहना है कि कमला नगर निवासी मनोज अग्रवाल द्वारा महीना दारी व चौथ चौथ वसूली से परेशान होकर की आगरा पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की मांग
पीड़ित व्यापारी राजू अग्रवाल ने बताया किसी न किसी बात को लेकर वह हम लोगों से संस्था की तरफ से शिकायत करने की धमकी देता है
बात करने पर उसने हमसे ₹15000 की डिमांड रखी ₹15000 के बाद भी महीने दारी बांधने की बात की
न देने पर संबंधित विभागों में शिकायत करने की धमकी दी और कहा कि काम बंद कर दूंगा
पानी सर से ऊपर होने के बाद व्यापारी वर्ग पहुंचा कमिश्नरी कार्यालय
पीड़ित व्यापारी राजू अग्रवाल ने बताया सरकार की मंशा हैं भय मुक्त वातावरण व्यापारियों को सुनिश्चित करना है
परंतु ऐसे सफेद पोश माफिया व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं
इससे हमारी व्यापार व हमारी रक्षा की जाए अतः हमें मजबूर होकर व्यापार बंद करना पड़ेगा
और काम बंद कर आगरा छोड़ना पड़ेगा
व्यापारी राजू अग्रवाल व गोविंद सिंगल ने कराई शिकायत दर्ज
आगरा से संवाददाता अजय शर्मा की रिपोर्ट