
मुज़फ्फरनगर। सोशल मीडिया पर छाने और दबंगई दिखाने की होड़ में एक युवक ने कानून को ठेंगा दिखा दिया। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला गांव का रहने वाला युवक लाइसेंसी बंदूक और काली स्कॉर्पियो के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाकर वायरल हो गया। इस वीडियो में वह हथियार के साथ पोज़ देता और पंजाबी गानों की धुन पर धमकी भरे अंदाज में नजर आता है।वीडियो में युवक एक हाथ में बंदूक थामे हुए है और दूसरी ओर उसकी चमचमाती काली स्कॉर्पियो खड़ी है। रील का मकसद साफ दिखता है—गांव में रुतबा जमाना और खुद को दबंग साबित करना। वीडियो वायरल होते ही गांव में खलबली मच गई, और लोग इसे देखकर असहज महसूस करने लगे।
मामले की जानकारी मिलते ही मंसूरपुर पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस अधिकारी अब युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या युवक ने लाइसेंसी हथियार का दुरुपयोग किया है और रील बनाने के पीछे क्या मंशा थी।ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां युवा सोशल मीडिया पर कुछ मिनट की शोहरत पाने के लिए हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन पुलिस ने साफ किया है कि ऐसे कृत्य कानून के खिलाफ हैं और दोषी पाए जाने पर लाइसेंस रद्द होने के साथ-साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे लाइसेंसी हथियारों का प्रदर्शन न करें और सोशल मीडिया पर गैरकानूनी वीडियो अपलोड करने से बचें। साथ ही, ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई हो सके।