
वाहनों का यातायात नियमों के उल्लंघन में ई-चालान की कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जिला पुलिस एवं यातायात पुलिस के द्वारा अवैध तरीके से संचालित होने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान में दिनाँक 16.04.2025 को 41 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गयी (जिसमें आटो, वैन, मैक्स तथा कामर्शियल वाहन जो अवैध तरीके से सवारी ढोने का काम करते हैं) तथा 457 वाहनों का यातायात नियमों के उल्लंघन में ई-चालान की कार्यवाही की गयी। दिनांक-08.04.2025 से अब तक कुल- 182 वाहनों को सीज तथा 2851 वाहनों का यातायात नियमों के उल्लंघन में ई-चालान की कार्यवाही की गयी। ई-रिक्शा सत्यापन अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक-16.04.2025 को जनपद में कुल 123 ई-रिक्शा वाहनों का सत्यापन किया गया। यह कार्यवाही सतत् जारी रहे गा
रिपोर्टर राज सिंह