
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*पर्यावरण संरक्षण गतिविधि खंडवा द्वारा हरित सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ*
खण्डवा//पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक श्री विमल खंडेलवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरणा लेकर शुरू की गई गतिविधि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर कल्याण गंज खंडवा में एक दिवसीय हरित सम्मेलन का आयोजन दिनांक 31/03/2025 को किया गया जिसमें खंडवा नगर में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले समस्त पर्यावरण प्रेमी धार्मिक संस्थाएं सामाजिक संस्थाएं एवं एन जी ओ ने अपनी सहभागिता दर्ज की।सर्वप्रथम इस सम्मेलन में सभी संस्थाओं एवं आमंत्रित बंधुओ ने पर्यावरण के लिए किए गए व्यक्तिगत एवं संस्थाओं द्वारा कार्य की प्रस्तुति की इस कार्यक्रम में इको ब्रिक्स एवं बायोएंजाइम बनाने की कार्यशाला भी आयोजित की गई , इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ पर्यावरण प्रेमियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती प्रियंका राजावत, आयुक्त नगर निगम खंडवा एवं श्री जगदीश जी समेडिया द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर श्री अंकित जी गजकेश्वर, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मालवा प्रांत के सहसंयोजक विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पर्यावरणविद एवं एक संस्था का सम्मान किया गया संस्था के तौर पर मिशन ग्रीन खंडवा का सम्मान किया गया एवं व्यक्तिगत तौर पर श्री सुनील टोलीवाल, श्रीमती अंजलि शिंदे, श्री अभय नीलकंठ का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में वेस्ट से बेस्ट सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई । अंत में आभार प्रदर्शन पर्यावरण संरक्षण गतिविधि खंडवा जिले के संयोजक श्री विमल खंडेलवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार ब्रह्मा कुमारी परिवार,श्री परमानंद पाटिल, श्री गिरिजा शंकर त्रिवेदी, श्री गुरमीत सिंह उबेजा, श्री अरुण बाहेती ,श्री अखिलेश गुप्ता ,श्री जय भावसार, श्री मनीष जायसवाल एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले बंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिंकू राठौर एवं श्री बी डी सनखेड़े द्वारा किया गया ।