
अलीराजपुर से संवाददाता तुषार राठौड़ की खास रिपोर्ट, ✍️
देश के लिए अपना अमूल्य समय भारतीय थल सेन में अपनी 30 वर्ष सेवा गौरवमयी पूर्ण कर बिहार बाटालियन आरआर रेजिमेंट थल सेना से रिटायर्ड सेवानिवृत सूबेदार भवंर सिंह का अलीराजपुर में आगमन के दौरान जोबट विधायक सेना महेश पटेल,पूर्व विधायक मुकेश पटेल,अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर ने फूलमाला से उनका सम्मान कर स्वागत अभिन्दन किया