
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
छत्तीसगढ़ – रायगढ़। बारात जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, इलाज से पहले हुई मौत।
रायगढ़। पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने गए एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक बारात जाने की तैयारी में था और कुछ सामान लेने के लिए निकला था।
मृतक की पहचान परमानंद यादव (34 वर्ष), पिता घासीराम, निवासी ग्राम दर्रामुड़ा के रूप में हुई है। परमानंद ओडिशा के रपिया गांव में अपने मामा के घर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आया था। 6 मार्च की रात वह अपने दोस्तों के साथ बारात के लिए निकला था। इसी दौरान वह बंगुरसिया मार्ग में पैदल ठेले से कुछ सामान लेने गया था। तभी एक अज्ञात भारी वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और वाहन मौके से फरार हो गया।
सड़क हादसे के बाद उसके साथियों ने तत्काल उसे संभाला और गंभीर हालत में गुरुवार रात करीब 11 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
चक्रधर नगर पुलिस ने शुक्रवार सुबह 10 बजे मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।