अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशराजस्थान

शासकीय कन्या उमावि गौतमपुरा में वार्षिक गतिविधियों के तहत खेल सप्ताह का आयोजन

वार्षिक खेल सप्ताह का आयोजन

देपालपुर गौतमपुरा से

रिपोर्टर राम चंद्र शर्मावार्षिक खेल सप्ताह का आयोजन

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौतमपुरा के प्राचार्य डॉ पी एन देवले द्वारा लाल फीता काटकर वार्षिक खेल कार्यक्रम का आरंभ किया। साप्ताहिक खेल गतिविधियों में खो खो, कबड्डी, गोला फेक, नींबू रेस, वॉलीबॉल आदि खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी। खेल भावना में मानवता को बनाए रखने के लिए शिक्षक श्री महेश कुमार झाला ने समस्त छात्राओं को शपथ दिलाई। इस अवसर पर खेल शिक्षक पूजा चौधरी, कन्हैयालाल पवार, श्वेता सोनी, अरुण बरेठा, दीपक पमनानी, गायत्री सोनी, नेहा सिसोदिया, सरिता पथरिया, सत्यनारायण चौधरी, दारा सिंह कायत, सोहनलाल मारू, ज्योति पाठक, अर्चना राठौर, लाखन सिंह राठौर, धर्मेंद्र निगवाल, पूजा जेम्स, प्रकाश यादव, मंजू पाटीदार, विनोद पाटीदार, कविता डाबी आदि उपस्थित थे।
खेल भावना को बड़ावा देने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने एवम गांव जिले प्रदेश राष्ट्र का नाम रोशन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मानवाधिकार सुरक्षा एवम संरक्षण के जिला उपाध्यक्ष राम चंद्र शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम एवम बच्चो को पुरुस्कृत करने की घोषणा की

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!