अन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रयागराज

महाकुंभ हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति अतिथि देवो:भव:पीएन सिंह डीआईओएस

लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

प्रयागराज।जनपद स्तरीय हमारी संस्कृति हमारी विरासत लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन सनत अन्थोनी कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज  प्रयागराज में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह व कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर मेरी बेसी लियोन ने दीप प्रज्वलित कर के किया।जिला नोडल गाइड कमिश्नर डां आकांक्षा केसरी जिला विद्यालय निरीक्षक को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत की तथा कार्यक्रम की संचालन सोनिया ग्रोवर ने किया। इस जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में लोक/नृत्य लोकगीत/के कुल 10 विद्यालयों ने भाग लिया।

जिसमें 100 स्काउट/गाइड के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सेंट एंथोनी कन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज को प्रथम पुरस्कार,द्वितीय स्थान जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज व तृतीय स्थान क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज तथा लोक नृत्य कार्यक्रम में श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान सेंट एंथोनी कन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज व तृतीय स्थान जगत तारण गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज के स्काउट/और गाइड के बच्चों ने प्राप्त हुआ।सभी विजेताओं को जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्मृति चिन्ह,प्रमाण-पत्र व उपहार देकर पुरस्कृत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह महाकुंभ विश्व स्तरीय आयोजन है जिसमें पूरे विश्व से श्रद्धालु प्रयागराज में आएंगे तथा हमारे सभी स्काउट/गाइड को सेवा भाव से कार्य होगा।महाकुंभ हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति अतिथि देवो:भव रहीं हैं।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारी संस्कृति तथा हमारी विरासत को सुरक्षित करना है

कार्यक्रम में पधारे हुए सभी प्रतिभागियों नोडल प्रधानाचार्यों तथा स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन को बधाई और शुभकामनाएं दी। आयोजन की संयोजिका सिस्टर मेरी वेसी लियोन ने सभागार में उपस्थित सभी जनो का आभार व्यक्त की ।इस अवसर पर डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ,डॉ बीएस यादव ,डॉ संतोष सिंह, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) वेद प्रकाश भगत ,नोडल तीर्थराज पटेल, दिलीप दिवाकर, सुरेंद्र प्रताप सिंह,इरशाद अहमद,उमलेश चौरसिया,राजीव रंजन पटेल,अमित कुमार मिश्रा ज्योति,मीता विश्वास,निधि, देविना उपासना,ममता दुबे,रिचा मिश्रा, शिखा प्रीति,सिस्टर नीमा, दीपशिखा, सुनीता,वेदपाठ चौबे,सरिता शुक्ला, आभा, इंद्रजीत पल्लवी,एरम रोली, सोनिका,विनीता,माधुरी,सन्जू,उमा सिंह,निशी गुप्ता ,अरुण लता पाल, श्वेता पांडे, बबीता सिंह, इंदिरा फिलिप,ज्योति जार्ज, निशा सिंह,उमा सिंह,सोमा चटर्जी, दबीना अग्रवाल,निशा सिंह,चटर्जी आदि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!