*15 अगस्त से प्रारंभ चेहल्लूम पर्व को लेकर प्रशासनिक व प्रबंध समिति के संयुक्त बैठक संपन्न*** जावरा (नि. प्र. ) आगामी 15 से 24 अगस्त तक आयोजित चेहल्लुम के मातमी पर्व को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व प्रबंध समिति की संयुक्त बैठक हुसैन टेकरी स्थित गेस्ट हाउस में संपन्न हुई । बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती राधा महंत, तहसीलदार संदीप इवने , नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आरमो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जावरा बलवंत सिंह नलवाया , औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग के उप यंत्री इरफान अली, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग प्रभारी जीएस अहिरवार के अलावा प्रबंध समिति वक़्फ़ हुसैन टेकरी शऱीफ जावरा अध्यक्ष रउफ मोहम्मद कुरेशी, सचिव बाले खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफीक शाह, सदस्य इकबाल खान एंव सैयद नासिर अली उपस्थित थे । समस्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारीयों ने व्यवस्था का जायजा लेने के उपरांत प्रबंध समिति के अध्यक्ष रऊफ मोहम्मद कुरैशी एवं सचिव बाले खान व संबंधित विभागों के अधिकारियों से वन टू वन चर्चा की । चर्चा में जायरिनो के ठहरने , व्यवस्थित पार्किंग, साफ सफाई, स्वच्छ जल, पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेट्स व वाटरप्रूफ टेंट की सारी व्यवस्था 15 अगस्त 2024 के पूर्व करने के निर्देश दिए । बैठक में सचिव वाले खान ने गत होली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों को भोजन के पैकेट संबंधी चर्चा कर नगर पुलिस अधीक्षक से कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए 600 भोजन पैकेट की व्यवस्था करने का प्रबंध समिति को निर्देशित किया गया था, लेकिन केवल 180 पुलिस कर्मियों ने ही भोजन पैकेट का उपयोग किया तथा 420 भोजन के पैकेट फेंकना पड़े । सचिव बाले खान ने मीटिंग में नगर पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि वे ड्यूटी में आने वाले पुलिस कर्मियों की सही संख्या बताएं ताकि सभी पुलिस कर्मियों को भोजन पैकेट प्राप्त हो सके । उल्लेखनीय है कि आग पर मातम (चूल) का आयोजन 24 अगस्त की रात्रि 10:00 बजे होगा ।
भिक्षा वृत्ति रोकने हेतु ओंकारेश्वर में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने ली बैठक,
6 hours ago
कमिश्नर श्री सिंह ने कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में दिए निर्देश
6 hours ago
जिला अस्पताल में नवजात बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र माता-पिता को तत्काल दिए जा रहे हैं
7 hours ago
पॉलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय चरण के प्रवेश के 2 दिन शेष , सीएलसी का प्रथम मौका 2 जुलाई को
7 hours ago
टिगरिया के रोजगार सहायक के विरूद्ध वसूली की कार्यवाही जारी
15 hours ago
*कटनी पुलिस द्वारा एक आदतन अपराधी पर की गई राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कठोर कार्यवाही*
17 hours ago
जिले मे अवैध शराब बिक्री करने वाले 05 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही थाना पंधाना मे एक आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज जिले मे 53 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
17 hours ago
*संयमी के सानिध्य में रहकर ही संयम का पालन किया जा सकता है–मुनि श्री विश्रुतसागर जी*
17 hours ago
युवा नेतृत्व को सशक्त करने के लिए 3233 जी 1 की लियो डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर चयनित हुई.. हर्षा शर्मा,