मतदान कराकर वापस लौटे दलों का पुष्प मालाओं से स्वागत
शाजापुर, 13 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए मतदान कराकर वापस लौटने पर कालापीपल के मतदान दल का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने पुष्पहार से स्वागत किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री राजकुमार मंडल, तहसीलदार श्री कैलाश सस्त्या सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इसी तरह शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के तहसीलदार शाजापुर श्रीमती मधु नायक ने शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नया समाजखेड़ा मतदान केन्द्र से सर्वप्रथम मतदान दल सामग्री जमा करने पहुंचे दल का पुष्प हार से स्वागत किया। इसके उपरांत सामग्री वापसी केन्द्र पर अन्य मतदान दल भी पहुंचे, जिनका भी स्वागत किया गया।
सामग्री जमा करने में सावधानियां बरतें
लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए मतदान कराकर वापस लौटने वाले मतदान दलों से सामग्री प्राप्त करने में सावधानी रखें। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर में जाकर प्रशिक्षण देते हुए कही। कलेक्टर ने सामग्री जमा करने के विषय में विस्तार से समझाया।
सामग्री जमा करने के कार्य का निरीक्षण
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने मतदान दलों से प्राप्त की जा रही सामग्रियों के काउंटर का निरीक्षण किया। यहां तैनात कर्मियों से सामग्री प्राप्त की जाने की प्रक्रिया के बारे में पूछा। साथ ही सामग्री जमा कराने आए मतदान दलों से चर्चा भी की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर भी मौजूद थे।
शाजापुर में शाम 6.00 बजे तक लगभग 76.20 प्रतिशत मतदान हुआ