अन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

टप्पल में सिरफिरे ने दो लोगों को पीट - पीटकर मार डाला , एक का शव जलाया 

जिला संवाददाता

‘ टप्पल में सिरफिरे ने दो लोगों को पीट – पीटकर मार डाला , एक का शव जलाया

 

यूपी के टप्पल क्षेत्र के गांव नूरपुर में बुधवार सुबह एक मानसिक रूप से परेशान सिरफिरा व्यक्ति डंडा लेकर गांव में घुस गया । उसने एक के बाद एक बाद दो लोगों को डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया । एक के शव को जला दिया । जानकारी के अनुसार नूरपुर गांव में सुबह करीब आठ बजे आरोपित युवक गांव में दाखिल हुआ था । इसी दौरान उसने खेत में काम रहे लाला को से पीटना शुरू कर दिया । सिर में चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई । इसके बाद आरोपित ने अपने कपड़े उतारकर लाला के ऊपर फेंक दिए और उन्हीं के जेब से माचिस निकलकर लगा दी । इसी बीच कुछ महिलाएं ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया । इस पर आरोपित बिना कपड़ों के उनकी ओर दौड़ पड़ा । वहां से गुजर रहे गांव के जफर पर डंडे से प्रहार किया । उनकी भी मृत्यु हो गई । यह मंजर देख गांव में अफरा तफरी मच गई ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!