- संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
रांची से
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे। झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें इजाजत दे दी है। हालांकि, हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी है। बता दें कि 27 अप्रैल को हेमंत सोरेन के बड़े चाचा की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। चाचा के दाह संस्कार से लेकर पूरे क्रिया क्रम के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 27 अप्रैल को ही हेमंत सोरेन ने 13 दिन की अग्रिम जमानत की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था। लेकिन अब कोर्ट ने उन्हें 6 मई को पुलिस कस्टडी में जाने की अनुमति दी है।
क्या है हाईकोर्ट के शर्त
हाईकोर्ट ने कहा है कि परिजनों के अंतिम संस्कार में शामिल होना व्यक्ति का अधिकार है। हेमंत सोरेन श्राद्धकर्म में हिस्सा ले सकेंगे, लेकिन इस दौरान मीडिया से दूर रहेंगे। हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि अदालत ने प्रोविजनल बेल संबंधी याचिका को खारिज करने के साथ ही 6 मई को पुलिस कस्टडी में हेमंत सोरेन को चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने की अनुमति दी है। लेकिन इस दौरान उनके मीडिया से बातचीत और किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने पर रोक लगाई गई है। हालांकि अब यह पूरी तरह से हेमंत सोरेन पर है कि वह चाचा से श्राद्धकर्म में शामिल होंगे या नहीं।