👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿
💥 *संपादक दशरथ प्रसाद गौतम💥
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
*ग्रामीण इलाकों में गर्मी मौसम के बीमारियों से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों पर झोलाछाप डॉक्टरों का जमा डेरा*👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
उमरिया
*जिले के जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के कठई ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आई हुई है, हर 5 किलोमीटर की दूरी पर एक झोलाछाप डॉक्टर तामझाम के साथ क्लिनिक संचालित कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं,ऐसे कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुकी है घुनघुटी क्षेत्र की, इतना ही नहीं ग्रामीण व जागरूक जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने से अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के संरक्षण में झोलाछाप डॉक्टर कुकुरमुत्ता की तरह पनप रहे हैं,मानपुर विधानसभा के बिरसिंहपुर पाली के बकेली क्षेत्र में ऐसे डॉक्टर खुद की क्लिनिक खोल कर डॉक्टर बनकर गंभीर बीमारियों का इलाज करने लगे हैं, जबकि उनके पास ना तो संबंधित योग्यता है और ना ही उपचार संबंधित लाइसेंस है वहीं ऐसे झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग*
👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿
2,528 1 minute read