सतना- बिहटा गाव में गेहूँ की खड़ी फसल में लगी आग कृषकों को हुआ भारी नुक्सान बतलाया जा रहा है लगभग 4 एकड़ भूमि लगी गेंहू की फसल जल कर हुई खाक। कृषक जिवेंद्र सिंह व निवेन्द्र सिंह पिता सुरेंद्र सिंह {कुंजल सिंह} को हुआ भारी नुक्सान फायर ब्रिगेड के सहारे किसान आग बुझाने में हुए कामयाब नही और भी किसानों को होता भारी नुक्सान।

2,506 Less than a minute