Uncategorized

लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा लटियाल मंदिर पुजा अर्चना कर लोगों को किया संबोधित

कांग्रेस की मिडिया खबर नहीं छापते यादि खबर लगा भी दे तो इंडी पुलिस इनकमटैक्स की रेड पड़ जाती है

फलोदी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा लटियाल नगरी फलोदी जिले में पहुंच कर लोगों को संबोधित किया तथा आमजन से रुबरु होते हुए कहा कि बुथ लेवल कार्यकर्ता से शुरूवात कर कांग्रेस को मजबूत करना है सभी को करणसिंह उचियारड़ा बन कर चुनाव लड़गे जब जाकर अपन मजबूत होंगे भाजपा प्रत्याशी को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि क्या दस साल में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोई पब्लिक का कार्य नहीं किया यदि कोई कार्य किया है तो बताना यदि दस साल गजेंद्र सिंह को आजमा कर देख लिया तो एक बार करणसिंह उचियारड़ा को भी आजमाकर देखें यादि आप पर खरा नहीं उतरा तो मुझे भी नाकर देना वहीं पुर्व विधायक किसनाराम विश्नोई ने शेरगढ़ क्षेत्र में बाबुसिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि क्या नाम दिया गया है जलशक्ति मंत्री का मिठी मांसी वास्तव में मिठी मांसी है ऐसे कई आरोप लगाया गया जब रिपोर्टर द्वारा पुछा गया कि क्या आपकी जित को निशत है क्या मानते हैं तो जबाब था कि ये सभी जनता पर है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!