अन्य खबरेछत्तीसगढ़बलरामपुर

बलरामपुर तामेश्वरनगर में 24 फरवरी को विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम स्थल तैयारी की कलेक्टर ने की निरक्षण …

प्रधानमंत्री जी का विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ का होगा सीधा संवाद।

बलरामपुर अनिल यादव:- विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 24 फरवरी 2024 को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बलरामपुर जिले में भी इस कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत तामेश्वरनगर मुख्यालय में आयोजित होगा। कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने कार्यक्रम के आयोजन स्थल ग्राम पंचायत तामेश्वरनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर मंच, बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, पार्किंग स्थल का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को समय से पहले समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में होने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संवाद के प्रसारण के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं पर आधारित स्टॉल भी लगाए जायेंगे। कलेक्टर ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉलों में पात्र हितग्राहियों को योजना का प्राथमिकता से लाभ दिलाने के लिए सबंधित विभागों को निर्देशित किया। गौरतलब है कि विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा। इस अवसर पर जनपद सीईओ, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!