Uncategorizedताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसिंगरौली

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब/नशीले इंजैक्शन की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब/नशीले इंजैक्शन की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

वन्दे भारत लाइव न्यूज कार्यालय जबलपुर बुलेरो वाहन की छत के उपर बना रखा था गांजे की तस्करी हेतु गुप्त स्थान मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस कि गिरफ्त में

56 किलो 236 ग्राम गांजा कीमती लगभग सवा ग्वारह लाख रूपये का एवं 1 मोबाइल तथा नगद 4 हजार 200 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त बुलेरो वाहन जप्त

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोसलपुर की टीम द्वारा 56 किलो 236 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।

आज दिनांक 20-2-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना खितौला अंतर्गत पान उमरिया की ओर से स्लेटी रंग की बुलेरो क्रमांक एक स्लेटी रंग की बुलेरो क्रमांक एमपी 20 बीए 1297 मे बडी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लाया जा रहा है, कुछ ही देर में ग्राम सरदा से होेते हुये बुलेरो वाहन गुजरेगा, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा।

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना खितौला की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम सरदा तिराहा पर मुखबिर की बताये नम्बर की बुलेरो खड़ी हुयी मिली, पुलिस को देखकर बुलेरो में सवार व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे घेराबदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम गजराज सिंह उम्र 74 वर्ष निवासी ग्राम लालपुरा थाना जबेरा जिला दमोह बताया, तलाशी लेने पर गजराज सिंह के पास नीले रंग का कीपेड मोबाइल एवं नगद 4 हजार 200 रूपये मिले एवं बुलेरो क्रमांक एमपी 20 बीए 1297 की तलाशी लेने पर वाहन की छत के नट आधे खुले मिले, नटों को खोलकर छत की चादर को उठाया गया तो छत के नीचे भूरे रंगे के सैलो टेप से टेपिंग किये हुये पैकेट छोटे बड़े 35 नग रखे मिले जिन्हें खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, तौल करने पर पैकिटों में कुल 56 किलो 236 ग्राम कीमती लगभग सवा ग्यारह लाख रू

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!