हरियाणा

यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से रक्तदान शिविर का किया आयोजन

 

राजेश वर्मा।

कुरुक्षेत्र ,16 फरवरी

गुरु रविदास सभा एवं मंदिर अजराना खुर्द में हर साल की तरह इस साल भी यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गुरु रविदास सभा अध्यक्ष सुरजभान व सरपंच सुनीता देवी ने कहा कि गुरु रविदास महाराज के पावन पवित्र जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रदेश के अलग-अलग जगह पर रक्तदान शिवर का आयोजन किया जा रहा है। इन रक्तदान शिविरों में रक्तदानी बढ़चढक़र भाग ले रहे है। रक्तदान करना एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। रक्तदान करके हम कई जिंदगियों को बचा सकते है। इसलिए सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान जरुर करना चाहिए। इस मौके पर समाजसेवी प्रदीप कुमार, श्रवन वालिया, धर्म पाल, जंगशेर, संदीप, बरखाराम, गगनदीप, एलएनजीपी कुरुक्षेत्र ब्लड बैंक से डा. रमा, सुमीत कुमार, राजेन्द्र ग्रोवर आदि मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!