अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

हाटा में नकली हार्पिक का अवैध कारोबार उजागर, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कुशीनगर जनपद में नकली ब्रांडेड सामान के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को थाना कोतवाली हाटा पुलिस ने नकली हार्पिक के अवैध कारोबार का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

कुशीनगर जनपद में नकली ब्रांडेड सामान के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
गुरुवार को थाना कोतवाली हाटा पुलिस ने नकली हार्पिक के अवैध कारोबार का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हाटा क्षेत्र में नकली हार्पिक की बिक्री की जा रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वार्ड संख्या 21 गांधी नगर में छापेमारी की, जहां से गणेश मध्देशिया नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने रैकेट कंपनी के नाम से बनाई गई हार्पिक की 200 एमएल की कुल 115 नकली बोतलें बरामद की हैं, जिनकी कुल मात्रा लगभग 23 लीटर है।
यह नकली उत्पाद असली ब्रांड के नाम पर बाजार में बेचा जा रहा था, जिससे आम उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और कंपनी को भारी नुकसान पहुंच सकता था।
बताया गया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण में और क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना हाटा में मुकदमा संख्या 25/2026 धारा 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि नकली और कॉपीराइट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!