अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

यूरिया के लिए किसान परेशान सचिव कर रहे मनमानी

उसावां-इफको ई बाजार केंद्र उसावां पर किसान यूरिया के लिए चक्कर काट रहे हैं तो वही सचिव द्वारा 4 बजते ही किसानों को यह कहकर भगा दिया जाता है की ऊपर से मसीन बन्द हो गई है अब कल आना। जब किसान निराश होकर वापस लौट जाते है तो सचिव रतन अपने निकटस्थ लोगों को पांच बजे तक यूरिया बांटते हैं। किसानों का आरोप है कि रतन बीयर का नशा करते हैं।जो उन्हें चार बजे के बाद बीयर की व्यवस्था करता है उसी को यूरिया निकलवा देते हैं। सूचना मिलने पर जब पत्रकार शाम को पहुंचे तो वास्तव में दुकानों के शटर बन्द कर अन्दर कई लोग बात चीत कर रहे थे। पत्रकारों ने जब पूछा तो यह कह दिया गया कि हम और ई बाजार से सबंधित कार्य कर रहे हैं। काफी इंतजार के बाद भी शटर नहीं खोला गया। किसानों ने कहा की जब जब भी यूरिया इस ई बाजार केंद्र पर आती है तो यहां यही हाल होता है। अब देखना यह है कि क्या संबंधित अधिकारी सचिन पर कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!