
🌴उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता मे सिंहस्थ 2028 की बैठक हुई।
🛣️कलेक्टर श्री सिंह ने नागझिरी रोड पर चल रहे पीडब्लूडी के निर्माण कार्य में यातायात सम्बन्धी कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए
🛣️कलेक्टर श्री सिंह ने विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी और पीडब्लूडी अधिकारी कों निर्देशित कर कहा की रोड मैप ड्रॉइंग और कार्य योजना मे एकरुपता रहे ,,,जिससे कार्यों मे कोई गडबड़ी ना हो और रोड कार्य लेवल मे हो इसका विशेष ध्यान रखें ।
🛣️ बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक , स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप शिवा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें ।