उत्तर प्रदेशबहराइच

भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि में पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल व वन विभाग टीम के साथ किया पैदल गश्त

बहराइच। रात्रि में वर्तमान संवेदनशीलता के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सशस्त्र सीमा बल, पुलिस बल व वन विभाग टीम के साथ थाना मोतीपुर क्षेत्रान्तर्गत चकिया स्थित नेपाल सीमा पर विशेष अभियान चलाया। भारत-नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्र मे संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करते हुए पैदल गश्त की गयी। सीमा क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति का गहन निरीक्षण किया ।

नेपाल सीमा से लगे संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए । गश्त के दौरान सीमा पर स्थित संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन से गहन निगरानी व आने-जाने वाले व्यक्ति व वाहनों की सघन चेकिंग तथा स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचित करने के लिए प्रेरित किया गया।

सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस और सशस्त्र सीमा बल लगातार निगरानी कर रहे हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल सत्यापित स्रोतों से जानकारी लें। स्थानीय पुलिस और एसएसबी जवानों को सुरक्षा तंत्र को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, थाना मोतीपुर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी एसएसबी के अधिकारी/कर्मचारी और वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!