अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

पति ने पत्नी की शव को बोरे में भरकर लगाया था ठिकाने

कुशीनगर। अहिरौली बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के बलुआ पोखरियहवा टोला निवासी एक युवक ने अपने पत्नी की शव को बोरे में भरकर ठिकाने लगा दिया था।

कुशीनगर। अहिरौली बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के बलुआ पोखरियहवा टोला निवासी एक युवक ने अपने पत्नी की शव को बोरे में भरकर ठिकाने लगा दिया था। प्राप्त सूचना के मुताबिक विशाल उर्फ पिन्टू कुशवाहा पुत्र स्वःरमेश मौर्या निवासी बलुआ नंबर 2 पोखरियहवा टोला अपने पत्नी गीता देवी 28 वर्षीय पत्नी के मृत शव को बोरे में भरकर रामकोला थाना क्षेत्र के पुरैनी में स्थित छोटी गंडक नदी के किनारे दफ़ना दिया था। और उसके बाद विशाल की माता चन्द्रावती देवी ने स्थानीय पुलिस को बहू गीता के गायब होने की तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मृतका के पिता राम अवध मौर्या निवासी देऊरवीर थाना गगहां ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि 18 फरवरी 2022 को मैं अपनी बेटी गीता देवी 28 वर्षीय की शादी अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बलुआ नंबर 2 पोखरियहवा टोला निवासी विशाल उर्फ पिन्टू कुशवाहा के साथ किया था। शादी के एक वर्ष बादविशाल के परिजन गीता को मारने पिटने लगे। और देहज कम देने की बात कहते हुए उसको प्रताड़ित करते थे। बीते दिनांक 6 मार्च 2025 को मेरी पुत्र गीता देवी से रात्रि के 11 बजे फोन पर बात हुई तो वह अपनी जान बचाने की गुहार लगा रही थी। मैंने उसे समझा बुझाकर वहीं रहनी की बात कही। फिर बीते दिनांक 7 मार्च 2025 को विशाल कुशवाहा पिपराइच थाना क्षेत्र के पतरा निवासी मेरे साढू चन्द्र प्रकाश मौर्य के पास गया और उनसे लड़की के गायब होने की बात बताया। उनके माध्यम से जब मुझे मेरी पुत्री के गायब होने की बात का पता चला तो मुझे संदेह हुआ तो मैं अहिरौली बाजार थाने पहुंचकर अपने पुत्री की हत्या की अशंका जताते हुए शव को गायब करने के संबंध में थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार को लिखित तहरीर देकर कारवाई की मांग की थी। मृतका के पिता के तहरीर पर पति विशाल, सास चन्द्रावती देवी, नन्द गुड़िया के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई।इधर पत्नी के मृत शव को ठिकाने लगाने के बाद विशाल ने अपने माता चन्द्रावती देवी के साथ अहिरौली बाजार थाने में पत्नी गीता की गायब हो जाने की सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस दोनों पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस मृतका के पति विशाल को थाने बुलाकर काफी गहनता से पूछताछ करना शुरू किया तो विशाल ने अपने पत्नी की मृत शव को रामकोला थाना क्षेत्र के राजापुर पुरैनी छोटी गंडक के किनारे ठिकाने लगाने की बात स्वीकार की। पुलिस उसके बताए हुए जगह पर बीते गुरुवार को क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह तहसीलदार हाटा थाना प्रभारी निरीक्षक अहिरौली बाजार संजय दूबें थाना रामकोला पुलिस फोरेंसिक टीम सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जमीन के नीचे से खोदकर निकलवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह ने बताया कि अभियुक्त के निशानीदेह पर शव को बरामदकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रकरण में तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने बताया कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत हैं। मृतका के पति के निशानदेही पर शव को जमीन खोदकर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!