
30 मार्च 2025 को संपूर्ण भारत में सनातन वैदिक हिन्दू नववर्ष हर्षोल्लास पूर्ण धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगदलपुर में विशेष रूप से दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का आयोजन मात्रृशक्तियों के द्वारा किया गया जिसमें 151 दीपों को एक साथ प्रज्वलित कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
सर्व ब्राह्मण समाज की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां दंतेश्वरी के पूजन से किया गया तत्पश्चात 151 दीपों का प्रज्जवलन कर यह संदेश दिया गया कि दीपों की रोशनी के माध्यम से जीवन में अंधकार का नाश हो और हर व्यक्ति को सुख- समृद्धि, शांति एवं सकारात्मकता की प्राप्ति हो । यह कार्यक्रम श्रृद्धा, भक्ति और संस्कृति का जीवंत उदाहरण रहा
यह न केवल धार्मिक आस्थाओं को पुनः जागृत करने का एक माध्यम बना बल्कि समुदाय की सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान का प्रतीक बना । कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर जय श्रीराम और जय माता दी के उद्घोष के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर श्रीमती सुमन पांडेय, कल्पना बडकस, रतनी मौर्य, अल्का सेंगर सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।