
*बड़ा हादसा*
*बदनावर_उज्जैन फोरलेन रोड़ पर चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत,,,,,,*
बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 3 लोग अब भी टैंकर और पिकअप में फंसे हुए हैं। सभी मृतक मंदसौर जिले के सीतामऊ व नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और टीआई अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। वहीं गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।