महासमुंद

भाजपा प्रत्याशी दिव्या आशीष सेन की सबसे बड़ी जीत दर्ज

सरायपाली नगर पालिका के वार्ड क्र. 10 से भाजपा प्रत्याशी दिव्या आशीष सेन की सबसे बड़ी जीत दर्ज

सरायपाली : चुनावी सरगर्मी अब ठंडी पड़ चुकी है क्युकी नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव समाप्त हो चुके है इसके साथ ही परिणाम की घोषणा भी हो चुकी है, दोनों चुनाव में सैकड़ो प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया जिनमे कुछ ने जीत का जश्न मनाया तो कइयों ने हर का स्वाद चखा, कई ऐसे प्रत्याशी भी थे जिन्होंने चुनावी मतदान में सौ का आकड़ा भी पर नहीं किया जबकि कई प्रत्याशी कुछ अंतर से जीत हासिल किये, कुछ जगह तो दो प्रत्याशियों के मध्य सामान मतों से ड्रा की स्तिथि निर्मित हो गई।

अब अगर हम सरायपाली नगर पालिका की बात करें तो यहां अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती मिलो पटेल ने अपना परचम लहराया जिसके साथ 15 वार्डो में से 7 भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की जबकि 5 निर्दलीय प्रत्याशी, 2 पार्षद निर्विरोध चुने गए एवं 1 पार्षद कांग्रेस से चुना गया।

इन पंद्रह वार्डो के पार्षदों के चुनाव में सबसे ज्यादा जीत का अंतर वार्ड क्रमांक 10 में रहा, जहाँ पर भाजपा प्रत्याशी दिव्या आशीष सेन ने 280 जीत के अंतर से विजयी हुई आपको बता दी के ये जीत पंद्रह वार्डो में सबसे ज्यादा अंतर की जीत है, इसके साथ ही वह इस बार की सबसे कम उम्र की महिला पार्षद या फिर कहा जाये सबसे युवा महिला पार्षद बनी है इसके साथ ही वह सबसे शिक्षित महिला पार्षद भी है जिन्होंने B.A,B.ED,PGDCA एवं तीन विषयो में M.A पूर्ण कर लिया है, मीडिया से बात करते टाइम उन्होंने कहा की यह उनके लिए काफ़ी गर्व की बात है एवं ये जनता का आशीर्वाद है जो उन्होंने उतनी बड़ी जीत दर्ज की है, साथ ही उन्होंने अपने जीत का श्रेय अपने परिवार जनों एवं अपने पति आशीष सेन को दिया जिनकी मेहनत एवं परिश्रम के कारण ही यह सब संभव हुआ है। आगे श्रीमती दिव्या आशीष सेन ने कहा की सरायपाली में ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है जिसके साथ ही नगर के विकास की गति ओर भी तेज हो जाएगी हम सभी मिलकर सरायपाली नगर को विकास की नई उचाईयो पर ले जायेंगे, इसके साथ ही उन्होंने अपनी जीत के बाद वार्ड की मूलभुत सुविधाओं पर जोर देने की बात कही एवं जीत के लिए सभी शीर्ष नेतृत्व एवं वार्ड क्रमांक 10 के मतदाताओ का आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!