![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0087.jpg)
सोमवार के पावन दिन सांसद श्री पाटिल ने परिवार के साथ क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना करते हुए मां गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया,
प्रयागराज महाकुंभ में सांसद श्री पाटिल ने गंगा स्नान के पश्चात महामंडलेश्वर अवधेशानंदजी एवं संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया,
खंडवा ।।कुम्भे कुम्भोद्भवं पुण्यं स्नानं कुर्यादतंद्रित, सर्वपापविनिर्मुक्तः परं ब्रह्माधिगच्छति, 144 वर्ष पश्चात 13 जनवरी से प्रयागराज में पुण्य प्राप्त करने एवं पापों को धोने के साथ महाकुंभ मेला अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में धार्मिक उत्साह के साथ चल रहा है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि देश के महान संत गण, महामंडलेश्वर,नागा साधु और विश्व भर के श्रद्धालु इस कुंभ का इंतजार करते हैं, बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन प्रयागराज पहुंचकर हर हर गंगे, हर हर गंगे उद्घोष के साथ पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाकर मां गंगा और महादेव को याद कर रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश के कई मुख्यमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी परिवार सहित गंगा स्नान किया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि भोलेनाथ के पावन दिन सोमवार को खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अपनी धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जय श्री पाटिल एवं परिवार के साथ पावन त्रिवेणी संगम, प्रयागराज में महाकुंभ के दिव्य और अलौकिक स्नान का सौभाग्य प्राप्त किया। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने परिवार एवं सभी के कल्याण एवं संसदीय क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए मां गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया, सुनील जैन ने बताया कि यहाँ की अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा,संतों-महात्माओं का सान्निध्य, गूंजते हुए वेद-मंत्र और भक्तों की श्रद्धा—सभी मिलकर इस महापर्व को अनुपम बना देते हैं। माना जाता है कि महाकुंभ के दौरान गंगा में स्नान करने से साधक के सभी पाप दूर होते हैं और मृत्यु के बाद वह जन्म-मरण के चक्र से मुक्त हो मोक्ष को प्राप्त करता है, गंगाजीमें स्नान के पश्चात सांसद श्री पाटिल ने परिवार सहित गंगा जी, जमुना जी, सरस्वती जी, के संगम की पावन धरा प्रयागराज महाकुंभ में प्रभु प्रेमी संध शिविर में श्रद्धेय आचार्य स्वामी महामंडलेश्वर अवधेशानंदजी को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद श्री पाटिल के साथ परिजन एंव चंद्रेश पचोरी भी साथ थे।