![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0080.jpg)
प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन,विजेताओं को किया गया पुरस्कृत,
खंडवा।। नेहरू युवा केंद्र खंडवा के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि श्रीमती तारा पारगी उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र खंडवा के निर्देशानुसार 8 और 9 फरवरी को आयोजित प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए आयोजित की गई, जिसमे गोलाफ़ेक मे प्रथम स्थान स्वाति सिंधिया, द्वितीय प्रीति पटेल, रनिंग प्रथम श्रुति पटेल, द्वितीय स्थान रितिका पटेल ने प्राप्त किया, पुरुष वर्ग मे रस्सा कस्सी प्रतियोगिता मे पुलिस लाइन टीम प्रथम रही, जिसमे अथिति मयूर चौहान शौर्यदल प्रभारी एवं शिया असलकर, कविता भास्कर उपस्थित रहे, प्रतियोगिता समापन के पश्चात विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।