![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/Web-reporter-feb-8.jpg)
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
मुखबिर की सूचना पर एक्सिस बैंक के सामने एम.पी नगर भोपाल से एक महिला गिरफ्तार की गई जिसके पास पान मसाला गुटखा का थैला मिला जिसमें गांजा छुपाकर रखा गया था। सूचना मिली कि महिला थैले में गाँजा लिए किसी ग्राहक को गाँजा देने के लिये यश बैंक के सामने ग्राउण्ड में आ रही है । यदि उसे जल्दी नही पकडा गया तो वह गाँजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगी या इधर उधर कर देगी । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उसके पास से बडी मात्रा मे गाँजा मिल सकता है। इंतजार करने के बाद देखा कि एक महिला थैला लिये ग्राउन्ड के अंदर जाती दिखी जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर उससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम उम्र 31 साल निवासी बरखेडा पठानी थाना गोविन्दपुरा भोपाल का बताया जो अपने हाथ में थैला लिए थी थैले के बारे मे पूछा तो स्वंय का होना बताया । महिला आरोपी के पास से थैले की तलाशी ली तो थैले के अंदर खाकी रंग के पैकट मिले जिसके बारे में पूछा गया तो उन पैकेट में गाँजा होना तथा स्वंय का होना बताया । जिसकी जाँच करने पर मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया तथा आरोपी महिला ने भी पूंछताछ पर मादक पदार्थ गाँजा होना स्वीकार किया आरोपी महिला के कब्जे से कुल छह किलो तीन सौ ग्राम गाँजा जप्त किया गया । आरोपी महिला का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।