खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो ( अनिल बिलवे) :- खरगोन जिले के ग्राम घुघरियाखेडी स्थित अमर शहीद लांसनायक श्री राजेन्द्र यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भव्य करियर मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने विधार्थियों को उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया। ओर विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसरों पर चर्चा की कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम सरस्वती पुजन एवं दिप प्रज्वलन कर की गई। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य श्री बी.डी. इंगले, नारायण सिंह बघेल, श्री रुपेन्दृ सिंह कछवाहे, श्री मयूर यादव, इमरान खान, श्री संदिप सावले द्वारा पुष्पमाला अर्पित कर किया गया।
0 2,505 Less than a minute