*श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा नवागत कलेक्टर ऋषभ गुप्ता का किया गया स्वागत*
*दैनिक गंगा अटल खंडवा ब्यूरों चीफ निर्मल मंगवानी ने भी किया स्वागत*
खंडवा।। शुक्रवार को श्रमजीवी पत्रकार संघ पदाधिकारी सदस्यों द्वारा अध्यक्ष मनीष गुप्ता के नेतृत्व में नवागत जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता का तुलसी का पौधा भेटकर आत्मीय स्वागत किया गया। श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा जिला कलेक्टर से तीन माह में एक बार पत्रकारों की बैठक आयोजित करने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून कठोरता से लागू की भी मांग रखी। वही इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा सिनेमा चौक स्थित शराब दुकान हटाये जाने की मांग के साथ महर्षि दधीचि पार्क को पुनः स्थापित करने की मांग की रखी। इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष गुप्ता, राजेंद्र पाराशर, सुनील जैन, गणेश भावसार, दैनिक गंगा अटल खंडवा ब्यूरो चीफ निर्मल मंगवानी, कन्हैया मंडलोई, नदीम रॉयल, गोपाल गीते आदि अनेक पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।