
स्वामी नाथ वैश्य की रिपोर्ट
*फखरपुर, (बहराइच) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ फखरपुर इकाई ने ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों के 102 प्रधानाध्यापकों को वर्ष 2025 का कैलेंडर वितरित किया । बीआरसी गजाधारपुर पर चल रहे प्रशिक्षण द्वित्तीय चरण में उपस्थित सभी शिक्षकों को अवकाश तालिका भेंट की गयी। ब्लॉक अध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक हितार्थ संगठन की तरफ से उपहार स्वरूप वितरण किया गया है। जिससे सभी शिक्षकों को छुट्टियों के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी। इस मौके पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाश्वत कलहँस, महामंत्री उमेश कुमार, संगठन मंत्री प्रेम कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष शशांक सिंह, प्रदीप कुमार तिवारी, शिरीष श्रीवास्तव, मंत्री माधव सिंह, राकेश कुमार वर्मा, संदीप राय, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।*