ताज़ा ख़बरें

मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में पुलिस ने दो बदमाशों को मारी गोली

मुठभेड में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक अन्य साथी गिरफ्तार

मंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया।

नाम पता पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण —

1.विशाल बिन्द उर्फ रंगीलाल पुत्र शोभा बिन्द निवासी राजपुर आमघाट थाना पड़री जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष । 2.नीलय सरकार उर्फ बंगाली दादा पुत्र निर्मल सरकार निवासी बाइरगाजी जनपद नादिया पश्चिम बंगाल, *हालपता* – देवापुर पचवल थाना को0देहात जनपद मीरजापुर उम्र करीब-20 वर्ष ।

3.रोशन पटेल पुत्र फौजदार पटेल निवासी मिश्रलहोली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 22 वर्ष ।

विवरण बरामदगी —

01 अदद अवैध तमंचा 302 बोर (डबल बैरल) मय 03 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस तथा 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 मिस कारतूस तथा 01 अदद कटारी (अवैध चाकू) ।

लूट की धनराशि 59040 रूपये नगद ।

एक अदद होन्डा साइन मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!