अन्य खबरे

दीपावली पर रानीखेत डिपो में शामिल हुयी 15 नई बसें. विधायक नैनवाल ने जताया मुख्यमंत्री का आभार.

दीपावली से पहले रानीखेत क्षेत्र के निवासियों के लिए अच्छी खबर आयी है. लम्बे समय से बसों की कमी झेल रही रानीखेत डिपो को 15 नई बसों की सौगात मिली है. नई बसें आने से कई रूटों पर बस उपलब्ध हो पाएंगी तो वही लम्बे रुट पर चलने वाली नई बसों के आने से यात्रियों को सुविधा मिल पायेगी.आज देहरादून में हुए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के लिए 130 नई बसों को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक तकनीक से युक्त नई बसें हमारे राज्य के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी। ये बसें न केवल यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी, बल्कि प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों में भी नई ऊर्जा का संचार भी करेंगी।विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत डिपो में 15 नई बसों के शामिल किये जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बसों का रानीखेत डिपो में शामिल होना क्षेत्र के लिए सौगात है. इन बसों के शामिल होने से जनता को बड़ा लाभ मिलेगा.

इस अवसर पर विधायक प्रमोद नैनवाल, श्रीमती सविता कपूर, मण्डल अध्यक्ष संजीव सिंघल, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी, अपर सचिव परिवहन निगम नरेन्द्र जोशी, अनिल गर्ब्याल एवं परिवहन निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!