संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा भवनाथपुर से : भवनाथपुर प्लस टू विद्यालय की 12वीं कक्षा की एक छात्रा क्लास रूम में अचानक पेट दर्द से बेहोश हो गई। विद्यालय के शिक्षकों ने तुरंत छात्रा के स्वजनों को दूरभाष पर सूचना दी और उसे भवनाथपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।
आयुष चिकित्सक नीतीस भारती द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को घर भेज दिया गया। छात्रा मेघा कुमारी, पिता टुनु राम, बुका निवासी, ने बताया कि वह सुबह घर से खाना खाकर स्कूल आई थी और प्रार्थना सभा के बाद क्लास रूम में अचानक पेट दर्द के बाद बेहोश हो गई। छात्रा की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर विद्यालय के प्राचार्य अंकित दुबेदी सहित कई शिक्षक अस्पताल पहुंचे और छात्रा की कुशलक्षेम की जानकारी ली।