Uncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनमौसमलाइफस्टाइल

भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर जलजमाव से बनी नारकीय स्थिति

भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय का मुख्य गेट हल्की बारिश में ही जलजमाव की वजह से नारकीय स्थिति

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा भवनाथपुर से : भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय का मुख्य गेट हल्की बारिश में ही जलजमाव की वजह से नारकीय स्थिति में बदल जाता है, जिससे लोगों को पैदल और दुपहिया वाहनों से आने-जाने में कठिनाई हो रही है। खासकर आठवीं कक्षा के छात्रों को, जिन्हें प्रखंड कार्यालय में साइकिल वितरण के लिए आना होता है, इस समस्या का सामना करना पड़ता है।

मुख्य गेट से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अनाज गोदाम सहित अन्य कार्यों के लिए लोगों का आना-जाना होता है। विगत चार वर्षों से यह समस्या बरकरार है और हर वर्ष पदेन बीडीओ द्वारा मिट्टी और मोरम डालकर इसे अस्थायी रूप से हल करने का प्रयास किया जाता है, जो पर्याप्त नहीं है।

प्रखंड कार्यालय परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों और प्रखंड कर्मियों के लिए भवन का निर्माण हो रहा है।

इसके साथ ही अनाज गोदाम से भी छोटी-बड़ी गाड़ियों का परिचालन होने से जलजमाव के पास गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में और अधिक कठिनाई हो रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!