संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा मझिआंव से मझिआंव थाना क्षेत्र के खरसोता गांव के पच्छेयारा टोला निवासी शेषनाथ यादव के 12 वर्षीय पुत्र रितेश यादव की डेम में डूबने से मौत हो गई.परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि रितेश यादव गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था.और गर्मी की छुट्टी के दौरान रितेश केतार थाना क्षेत्र के कवलदाग गांव स्थित अपने मामा के यहां लगभग एक महीना पहले गया था और आज सोमवार को लगभग 9:बजे घर आया था.उसके बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ 11:बजे कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पखनाहा गांव के डेम की ओर चला गया.
और नहाने लगा इस दौरान वह डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए उपस्थित लोग डेम में गए और बचाने का प्रयास किया उसके बाद खोजबीन किया नहीं मिला तो इसका सूचना घर वालों को दिया.सूचना मिलने पर गांव वाले पहुंचे और काफी खोजबीन करने के बाद रितेश को डैम से निकाला. लेकिन तब तक रितेश की मौत हो चुकी थी. उसके बाद उसे घर लाया.वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से थाना प्रभारी आकाश कुमार को मिला. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर एस आई नसीम अंसारी दलबल के साथ खरसोता पहुंचे. और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.