महानगर में 10 सितम्बर तक धारा 144 लागू
महानगर में 17 जुलाई को मोहर्रम , 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस , 19 अगस्त को रक्षाबंधन , 26 अगस्त को जन्माष्टमी के त्यौहार , जयंती मनाये जाने एवं विभिन्न आयोग द्वारा समय – समय पर आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के दृष्टिगत व अन्य संवेदनशील कारणों से आपातिक स्थिति है । अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर अमित कुमार भट्ट ने बताया है कि स्थानीय अभिसूचना एवं अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि इस अवसर पर कतिपय असामाजिक तत्व महानगर की शान्ति – व्यवस्था भंग करने की कुचेष्ठा कर सकते हैं , जिससे महानगर की शान्ति एवं कानून – व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है । ऐसी परिस्थिति में महानगर में शान्ति – व्यवस्था , कानून – व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिये तत्काल प्रभाव से आगामी 10 सितम्बर 2024 तक धारा -144 दण्ड प्रकिया संहिता लागू कर दी गई है ।