
कुर्बानी के जानवरों के अवशेषों को पालिका ने एमआरएफ सेंटर में कराया निस्तारण
कालपी(जालौन)। जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को कुर्बानी के जानवरों के अवशेषों को अलग-अलग स्थानों से पालिका की 11 गाड़ियों से भरकर एमआरएफ सेंटर पहुँचा गया जहाँ पालिककर्मीयों ने अवशेषों को जमीन में डालकर निस्तारण कर दिया गया।
विदित हो कि बकरीद के पर्व में अलग-अलग स्थानों में छोटे-बड़े जानवरो की कुर्बानी की गई। छोटे-बड़े जानवरो के अवशेषों को कोई खुले स्थान में ना फेंके इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के निर्देशन पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला के द्वारा राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह, सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह पप्पी यादव के नेतृत्व में 5-5 सफाई कर्मचारियों को अलग-अलग स्थानों में सफाई नायकों के साथ तैनात किया गया था। राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह ने बताया कि कुर्बानी के जानवरों के अवशेषों को उठाने के लिए 11 गाड़ियों को अलग-अलग कर्मचारियों के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दमदमा, कागजीपुरा, रावगंज, रामगंज, अदल सराय, काली हवेली, हरीगंज, मिर्जामंडी आदि स्थानों से पालिका गाड़ियों से अवशेषों एकत्रित करके नगर के मुहल्ला राजघाट स्थित एमआरएफ सेंटर काली पन्नी से ढककर पहुँचाया गया। पालिका एमआरएफ सेंटर में खोदे गए गढ्ढो में अवशेषों गाढ़कर निस्तारण कर दिया गया।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943