
ओडीओपी योजना के तहत 750 प्रशिक्षार्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण-प्राचार्य
कालपी(जालौन)। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र कालपी में इस वर्ष विभिन्न ट्रेडों तथा योजनाओं के तहत युवक-युवतियों को ट्रेंनिग देने के लिए सत्र बार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। ताकि प्रशिक्षार्थी अपना-अपना उद्योग स्थापित करके स्वालम्बी बन सके। यह बात प्राचार्य शिशुपाल सिंह गोयल ने कही।
उन्होंने बताया कि लधु, सूक्ष्य एवं मध्यम उद्योग विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का प्रशिक्षण कराने के लिए इस वर्ष तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा की माटी कला प्रशिक्षण का 3,7 तथा 15 दिवसीय अलग-अलग सत्रों में प्रशिक्षण कराया जाएगा। किसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद में जिला जालौन के हाथ कागज उद्योग तथा मटर उद्योग शामिल है। अलग-अलग 30 सत्रों में 750 प्रशिक्षार्थियों को ओडीओपी योजना का प्रशिक्षण कराया जाएगा। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत परंपरागत कारीगरों को 10 से 25 लोगों को शामिल किया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि कौशल सुधार योजना में परम्परागत कारीगरों को शामिल करके ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी प्रकार व्यवहारिक प्रशिक्षण में युवक-युवतियां को अपना व्यवसाय या उद्योग स्थापित करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी विवेग गुप्ता, तकनीकी असिस्टेंट रामसिंह, कताई प्रशिक्षक रामशंकर सोनकर, सहायक मीरादेवी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
रिपोर्ट=हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943